जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिनदहाड़े भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, चकिया में फैली सनसनी

चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
 

सहदुल्लापुरा कस्बे में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप

भाजपा नेता प्रदीप मौर्य के भाई संतोष मौर्य को बनाया गया निशाना

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की जताई जा रही आशंका

हमले के बाद हमलावर मौके से फरार

चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहदुल्लापुरा कस्बे में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े बदमाश ने भाजपा नेता प्रदीप मौर्य के भाई संतोष मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंच गए, जहां मृतक को लाया गया था।

BJP Leader

जानकारी के अनुसार, संतोष मौर्य का किसी लड़के से सुबह कुछ विवाद हुआ था उसके बाद  घात लगाए बदमाश ने उन्हें निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। प्रथम दृष्टया हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई प्रतीत हो रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि मृतक का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था, संभवतः उसी के चलते यह हमला हुआ है।

हत्यारे प्रदीप जायसवाल को पुलिस ने दबोचा, असलहा भी पुलिस के कब्जे में

BJP Leader

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर जुटने लगे। मृतक के भाई और भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मौर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहुंचकर प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घटना से आक्रोशित लोग सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाने लगे।

BJP Leader

चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है और परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

BJP Leader

जिले के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। फिलहाल पूरे कस्बे में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

BJP Leader

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*