जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय जनता पार्टी, चकिया के प्रथम मण्डल अध्यक्ष का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

रामजनम त्रिपाठी ने अपनी राजनीतिक यात्रा आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में सन् 1952 से शुरू की। आरएसएस और जनसंघ में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनसेवा व वंचित वर्ग के उत्थान हेतु आजीवन सक्रिय रहे।
 

रामजनम त्रिपाठी का 105 वर्ष की आयु में निधन

1980 में बने थे चकिया के प्रथम मण्डल अध्यक्ष

विधायक सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

चंदौली जिले के चकिया इलाके में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं चकिया के प्रथम मण्डल अध्यक्ष रहे रामजनम त्रिपाठी का दिनांक 8 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया,  जिससे कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है।
बताया जा रहा है कि रामजनम त्रिपाठी ने अपनी राजनीतिक यात्रा आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में सन् 1952 से शुरू की। आरएसएस और जनसंघ में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनसेवा व वंचित वर्ग के उत्थान हेतु आजीवन सक्रिय रहे। 6 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के पश्चात जब संगठन का गठन हुआ तब इन्हें चकिया का प्रथम मण्डल अध्यक्ष बनाया गया।

इनकी अंतिम यात्रा में चकिया विधायक कैलाश आचार्य जी, विधायक प्रतिनिधि केशव मूर्ति पटेल, डॉ प्रदीप कुमार मौर्य सम्मिलित हुए और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। जिसके पश्चात उनके पैतृक ग्राम बैरी स्थित घर पर शोक संवेदना के लिए कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*