भारतीय जनता पार्टी मण्डल इकाई ने वीर बाल दिवस का किया आयोजन
चंदौली जिले के शहाबगंज मे भारतीय जनता पार्टी मण्डल इकाई द्वारा कस्बा स्थित पंचायत भवन में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह के दो वीर पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहां कि अपने धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह को दोनों पुत्रों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। लेकिन मुगलों के आगे अपने को झुकने नही दिया।बाद में दोनों को दीवार में चुनवा दिया गया।
इस अवसर पर विजय शंकर पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, मिथिलेश उपाध्याय, प्रकाश मौर्य, राजेश, शारदा,मनोज, सुशील, महेश व अरुण कुमार सहित आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*