27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाएगी बीजेपी, हर जगह मनाई जा रही जीत की खुशी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह नगर चकिया में जश्न का माहौल
चकिया विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष ने की शिरकत
27 साल बाद सत्ता में वापसी का मनाया जश्न
दिल्ली में 27 वर्षों के बाद भाजपा की सरकार बनने और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है। नगर पंचायत चकिया स्थित गांधी पार्क तिराहे पर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु के नेतृत्व में जोरदार जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश खरोश देखा गया।

कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटीं। जश्न के दौरान 'भारत माता की जय' और 'मोदी-योगी जिंदाबाद' के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खूब नारे लगाए। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और स्थानीय नेताओं के नाम लेकर काफी देर तक जय जयकार होती रही।

कुशल शासन की मुहर
विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश भगवामय हो रहा है, जिसमें अब दिल्ली भी शामिल हो गई है। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल शासन की मुहर बताया। दिल्ली की जनता ने दिखा दिया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्यों जरूरी है और अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी किस तरह का सुशासन दे रही है।
चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा इस चुनाव परिणाम से विपक्ष हताश हो गया है और जनता ने साबित कर दिया है कि भाजपा ही कुशल और सुरक्षित शासन दे सकती है। दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी का जश्न काफी खास हो गया है क्योंकि आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी अयोध्या में हुई हार का बदला लिया है।
इस दौरान चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, रिंकू विश्वकर्मा, कैलाश जायसवाल, शुभम् मोदनवाल, रवि गुप्ता,संतोष राठौड़, प्रदीप जायसवाल, सारांश केसरी , सरदार जीत सिंह, सुशील पांडेय, रिंकू सोनकर, आशीष पाठक, बादल सोनकर, सुरेश सोनकर मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*