जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि होली रंगों और भाईचारे का पर्व है। इस दिन सारे गिले शिकवे दूर कर प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने की जरूरत है।
 

भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में हुआ भव्य आयोजन

विधायक कैलाश खरवार आचार्य और अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच के एक निजी लॉन में शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में होली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य , प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह व पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों संग होली खेली।

 holi milan samaroh

इस दौरान विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि होली रंगों और भाईचारे का पर्व है। इस दिन सारे गिले शिकवे दूर कर प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने की जरूरत है। होली मिलन समारोह से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है एवं सामाजिक समरसता का पादुर्भाव होता है। नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है उन्होंने विश्वास जताया कि पंचायती राज चुनाव में भी भाजपा परचम लहराएगी‌।

 holi milan samaroh

इस दौरान पूर्व विधायक राजेश बहेलिया,उमाशंकर सिंह, राकेश मिश्रा,राघवेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश जायसवाल, शुभम मोदनवाल, अशोक द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता,विजय विश्वकर्मा, रामदुलारे गोंड, राममूरत कुशवाहा,सारांश केसरी, सुशील पांडेय, आशीष पाठक, जीत सिंह,अनुज गुप्ता, मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*