श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर BJP कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, विधायक कैलाश आचार्य ने बताए उनके आदर्श

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
पंचायत भवन परिसर में श्रद्धा और सम्मान के साथ किये गए याद
क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने किया डॉ. मुखर्जी को किया याद
चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड में भारत के महान शिक्षाविद, विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती रविवार को शहाबगंज कस्बा स्थित पंचायत भवन परिसर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एक आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण से हुई। इस अवसर पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी थे। वे केवल शिक्षाविद या नेता नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए समर्पित एक विचारशील योद्धा थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी प्रेरणादायक है।”

विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें और राष्ट्र सेवा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि “हम तभी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं जब उनके सपनों के भारत को बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।”
इस कार्यक्रम में विजय शंकर पाण्डेय, प्रकाश मौर्य, हृदय नारायण सिंह, अश्वनी जायसवाल, जितेन्द्र चौहान, विपिन सिंह, राजेश सिंह, किरण देवी, सूर्य नारायण, ओमप्रकाश सिंह और किरण मौर्य सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम उत्साह और राष्ट्रभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*