चकिया में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक की गोष्ठी
स्थानीय प्राधिकारी संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव रहे मौजूद
चंदौली जिला के आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 5 स्थित निजी लान में ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक स्थानीय प्राधिकारी संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव मौजूद रहे।
आयोजित कार्यशाला में डीबीटी, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण, आधार पंजीकरण, लैब टैग की स्थापना, स्मार्ट क्लास, पाल लैब ,लर्निंग आउटकम, इको क्लब इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुयी। विद्यालयों के बेहतर विकास व उम्दा माहौल बनाने के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया।
मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी मिलकर विद्यालयों का विकास करेंगें। जिस विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके। वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालयों के कायाकल्प हेतु ग्राम प्रधान प्राथमिकता से संज्ञान लें, ताकि विद्यालयों का सर्वांगीण विकास हो सके। प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा तय मानकों के आधार पर ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी विद्यालयों के विकास में पूर्ण सहयोग करें, जिससे बच्चों को बेहतर माहौल के साथ-साथ बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के विकास व बेहतर शिक्षा माहौल के लिए गाइडलाइन तय की गई है। जिसके आधार पर जनप्रतिनिधियों विभाग के अधिकारियों के सामंजस्य से विद्यालयों के विकास के साथ-साथ बच्चों को समुचित शिक्षा प्रदान की जा सके। धन्यवाद ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने दिया।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एन डी तिवारी, रौशन द्विवेदी, बादल सोनकर, बाबूलाल, वेदप्रकाश सिंह, राजीव सिंह, अनिल यादव, राजेश पटेल, मीना राय, कनक कांति मिश्रा, रजनी जायसवाल, चंद्रा किरण, दीपक द्विवेदी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*