जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, सात करोड़ की योजनाओं को मिली मंजूरी

बीडीओ विकास सिंह ने मनरेगा के तहत 5 करोड़ और राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त आयोग की क्षेत्र पंचायत की परियोजनाओं के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने की जानकारी दी।
 

सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विकास कार्यों को मंजूरी

150 से अधिक विकास प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

मनरेगा और वित्त आयोग के तहत किए जाएंगे विकास कार्य

चंदौली जिले के चकिया विकासखंड सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मनरेगा, राज्य वित्त और केन्द्रीय वित्त के मद में कुल सात करोड़ कार्यों की कई परियोजनाओं को पास किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ओर से विकास कार्यों के 150 प्रस्ताव रखे गये।

आपको बता दें कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में कृषि विभाग द्वारा लोगों को फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराने की बात कही गई। वहीं बैठक में सहकारिता, समाज कल्याण, पंचायती राज, कृषि उद्यान, बिजली, युवा कल्याण और बाल विकास परियोजना के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की ओर से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही बीडीओ विकास सिंह ने मनरेगा के तहत 5 करोड़ और राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त आयोग की क्षेत्र पंचायत की परियोजनाओं के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने की जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने अपनी समिति दी।

इस दौरान मुख्य रूप से डीसी मनरेगा आरके चतुर्वेदी, एडीओ कोआपरेटिव शरद कुमार, एडीओ समाज कल्याण अनुराग शुक्ला, जेई आगाज खां, मधुकर राय, हिमांशु पाठक, सलीम, रंगलाल, कमलेश सहित कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन एडीओ कोऑपरेटिव शरद सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*