जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज ब्लाक के समस्त शिक्षक संकुल ने भी दिया सामूहिक त्यागपत्र

आज शहाबगंज ब्लाक के समस्त शिक्षक संकुल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को संबोधित सामूहिक त्यागपत्र खण्ड शिक्षाधिकारी को सौंप दिया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी वाले अव्यवहारिक आदेश से बेसिक शिक्षकों के विरोध का स्वर दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। कोई भी शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक समस्याओं का समाधन न होने एवं मांगें पूरी न होने तक डिजिटल हाजिरी न देने पर अड़े हुए हैं एवं समस्त संगठन एकजुट होकर संयुक्त मोर्चा के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी क्रम में भारी संख्या में प्रदर्शन करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। आज शहाबगंज ब्लाक के समस्त शिक्षक संकुल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को संबोधित सामूहिक त्यागपत्र खण्ड शिक्षाधिकारी को सौंप दिया।

सूत्रों के हवाले से प्राप्त सूचना के अनुसार सरकार ने शिक्षकों के विरोध को देखते हुये डिजिटल हाजिरी के आदेश को स्थगित कर दिया है तथा उनकी मांगों पर विचार एवं समस्या के समाधान करने हेतु समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*