जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की हुई रणनीति

चकिया पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ, अनुदेशक संघ, आंगनवाड़ी संघ, रसोईया संघ व राज्य कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई ।
 
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की हुई रणनीति


चंदौली जिले में आज बीआरसी चकिया पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ, अनुदेशक संघ, आंगनवाड़ी संघ, रसोईया संघ व राज्य कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई ।


 जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदरणीय सुनील कुमार सिंह जी ने किया । जिलाध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को ऐतिहासिक बाइक रैली के लिए बधाइयां दी और साथ ही साथ कहा कि 28 अक्टूबर 2021 को जनपद मुख्यालय चंदौली पर होने वाले एक दिवसीय धरने में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और धरने को सफल बनाएं ।


इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश प्रसाद जी, जिला संयुक्त मंत्री नरेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक संरक्षक महेंद्र मौर्य, वरिष्ठ शिक्षक सदानंद दुबे, शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष विकास यादव, कोषाध्यक्ष इमरान अली, विवेक सिंह, सुनील पटेल, राजीव पटेल, शशांक मिश्रा, संजीव तिवारी, नर्मदेश्वर मिश्रा, ओमप्रकाश मौर्य, राजेश पटेल, राजेंद्र सोनकर, संदीप कुमार सिंह, रामाज्ञा सिंह, जिला संगठन के धीरेंद्र प्रताप सिंह, गंगाधर गोपाल, कुंवर कलाधर, विनय गुप्ता, चंद्र प्रकाश गांधी, राजेश यादव, कैलाश नाथ यादव, विजेंद्र यादव, कमलेश वर्मा, अखिलेश कुमार, बजरंग यादव, जितेंद्र सोनकर बेसिक शिक्षा परिवार के अन्य साथी मौजूद रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*