शिकायत मिलते ही BSA सत्येंद्र सिंह ने किया कम्पोजिट विद्यालय कौड़िहार का किया निरीक्षण

तहसील दिवस के दौरान हुयी शिकायत
ग्रामीणों को आश्वासन देकर गए बीएसए
प्रधानाध्यापक होगा निलंबित
जल्द ही जारी हो जाएगा आदेश
चंदौली जिला के बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र सिंह ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय कौड़िहार पहुंचे। जहां अभिलेखों का निरीक्षण के साथ स्कूल की व्यावस्था का विधिवत जांच पडताल किया।
बताते चलें कि चकिया तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान किसान यूनियन के नेता राजनाथ यादव तथा दीनानाथ ने प्रार्थना पत्र देकर विगत एक वर्ष पूर्व विद्यालय में बर्तन सहित अन्य सामग्री की चोरी के मामले में प्रधानाध्यापक अशोक वर्मा को आरोपी ठहराते अब तक कोई कार्रवाई ना होने की बात कही।
जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी निखिल टीका राम फुंडे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे बीएसए ने अभिलेखों तथा विद्यालय की जांच की लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग को लेकर हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
जिस पर बीएसए ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जांच कार्य पूर्ण कर दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर ग्रामीण माने। बीएसए की इस कार्रवाई के बाद परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति मची रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*