बसपा नेता लालबिहारी शास्त्री का निधन, नेताओं और बसपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

चकिया विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष थे लालबिहारी शास्त्री
बसपा नेता के निधन पर स्थानीय लोगों ने जताया शोक
आजीवन लड़ते रहे गरीबों की लड़ाई
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी और बहुजन समाज पार्टी के चकिया विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष लालबिहारी शास्त्री का लगभग 70 का साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
बसपा के समर्पित कार्यकर्ता के निधन का समाचार मिलते ही उनके निवास स्थान बरियारपुर गाँव में कॉफी संख्या में कार्यकर्ता व नेता पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे। साथ ही साथ उनके परिजनों को सांत्वना भी दी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि शास्त्री जी आजीवन गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे।वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे। वे अक्सर वंचितों व दलितों की मदद के लिए तैयार रहते थे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से सपा नेता व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता महेंद्र राव, प्रधान मुन्ना भास्कर, रतीश कुमार, पूर्व प्रधान गुप्तनाथ, पूर्व विधान सभाध्यक्ष घनश्याम एडवोकेट, मिथिलेश कुमार, कमला राम, मदन, लालबिहारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*