चंदौली के पूर्व सांसद के पुत्र ज्ञानेन्द्र कुशवाहा का निधन, गांव के साथ साथ इलाके में शोक
स्व. सांसद निहाल सिंह के पुत्र ज्ञानेन्द्र का निधन
शुक्रवार की सुबह वाराणसी में निधन
शहाबगंज विकास क्षेत्र के साड़ी मुरकौल गांव के निवासी
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के लोगों के लिए आज दुखद खबर आयी है। चंदौली जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला महासचिव बसपा तथा मृदुभाषी राजनेता ज्ञानेंद्र कुशवाहा का 66 साल की उम्र में निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि ज्ञानेंद्र कुशवाहा शहाबगंज विकास क्षेत्र के साड़ी मुरकौल गाँव के रहने वाले थे। ज्ञानेंद्र कुशवाहा का निधन शुक्रवार की भोर में वाराणसी जिले में बने उनके निजी आवास पर हो गया। जैसे ही गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुयी तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
इनके पिता स्व. बाबू निहाल सिंह संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से 1967 एवं 1980 में चंदौली के सांसद रह चुके हैं। इनके सानिध्य में दर्जनों लोगों ने राजनीति की ककहरा सीख कर विभिन्न पार्टियों में अच्छे पदों पर कार्य किया है। वह कई सालों तक बहुजन समाज पार्टी में सक्रिय रहे और जिले के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई।
परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इनका दाह संस्कार वाराणासी के हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। ज्ञानेन्द्र को मुखाग्नि इनके बड़े पुत्र विपुल ने दी। बसपा नेता के निधन की सूचना मिलते ही शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*