घूरहूपुर गुफा और सैदूपुर बौद्ध परिसर में बुद्ध पूर्णिमा का भव्य आयोजन, ‘बुद्धं शरणं गच्छामि’ के जयघोष से गूंजा वातावरण

घूरहूपुर पहाड़ी की गुफा तथा बौद्ध परिसर सैदूपुर में धूमधाम से मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा का पर्व
बौद्ध मंदिर और सरोवर परिसर दीपों और झालरों से हुआ जगमग
बुद्धम् शरणम् गच्छामि के उद्घोष से गूंज उठा बौद्ध परिसर
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत घुरहूपुर की पहाड़ी की गुफाओं में स्थित बौद्ध मंदिर तथा सैदूपुर के महेंद्र संघमित्रा समिति के तत्वाधान में महामाया बौद्ध विहार सरोवर पर बुद्ध पूर्णिमा का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। जहां बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सोनकर ने कहा कि भगवान बुद्ध की अहिंसा शक्ति थी और मौन उनका संवाद था, करुणा उनकी परिभाषा और सत्य उनकी राह थी। विशिष्ट अतिथि सहकारिता कोऑपरेटिव अध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा ने कहा कि बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग, त्रिरत्न, और त्रिपिटक व चार आर्य सत्य सही मायने में समाज को अनंत काल तक सत्य और अहिंसा के राह पर चलने की सही दृष्टि प्रदान करती है।

इस दौरान बौद्ध मंदिर और सरोवर को झालर और दीपकों से प्रकाशित करते हुए ज्ञान का प्रसार जन जन तक फैलाया गया। जिससे पूरा बौद्ध विहार परिसर बुद्धम शरणम् गच्छामि, धम्मम शरणम् गच्छामि, संघम शरणम् गच्छामि के अमृत वचनों से गूंज उठा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, पूर्व प्रधान अजय गुप्ता, समिति अध्यक्ष शनि मौर्य, कोषाध्यक्ष बलवंत मौर्य, सचिव अजय मौर्य, लोकपति मौर्य, रमेश कुमार मौर्य, संदीप कुमार मौर्य जयप्रकाश ,नंदलाल मौर्य, वासुदेव मौर्य, विद्या प्रकाश मौर्य, गौरी शंकर मौर्य, शंभू जयसवाल ,सपा नेता टोनी खरवार , दशरथ, भोला मौर्य, क्रांति कुमार मौर्य, जयप्रकाश मौर्य , धर्मेंद्र गुप्ता , मिश्री पासवान, दरोगा मौर्य, राज मौर्या, रामानंद मौर्य, बासदेव भारती, स्वतंत्र मौर्य, कल्याण भंते आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*