अंबेडकर जयंती पर हडौरा गांव में बुद्ध प्रतिमा की स्थापना, शांति और सद्भाव का संदेश

बड़ौरा पुल से निकली शोभायात्रा
जय भीम और बुद्धम शरणम् के नारों से गूंजा इलाका
बुद्ध के रास्ते पर ही चलकर दुनिया में होगी शांति - छत्रबली सिंह
चंदौली जिले के शहाबगंज में बाबा साहब डाक्टर भीमराव जी अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर हडौरा गांव में बुद्ध प्रतिमा की स्थापना किया गया। जहां भंते ने विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर मूर्ति स्थापना किया गया। इसके पूर्व बडौरा पुल से बाबा साहब व बुद्ध जी की मूर्ति जुलूस के रुप लेकर ग्रामीण मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई वही तथागत की मूर्ति स्थापित कर शांति का संदेश दिया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहां कि बुद्ध के मार्ग पर ही चलकर दुनिया में शांति फैल सकती है।बुद्ध का मार्ग शांति, सद्भावना व भाई चारे का मार्ग है। समाज हो या देश बिना शांति के आगे नही बढ़ सकता।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नित्यानंद खरवार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हिन्दू धर्म छोड़कर अपने समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण कर दुनिया को शांति का संदेश दिया था। इसी लिए अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बुद्ध प्रतिमा की स्थापना की गयी।

वही जय भीम व बुद्धम शरणम् गच्छामि के नारे से गुंजायमान हो गया। वही मंदिर में संत रविदास व बाबा साहब भीमराव की मूर्ति भी ग्रामीणों द्वारा स्थापित है।इस अवसर चन्द्रमा प्रशाद,शिवभजन,विजय प्रकाश, जमुना, भूरेलाल, चन्द्र शेखर,बांसदेव, अमरनाथ, बलवंत उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*