जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महामाया सरोवर में बुद्ध भिक्षुओं ने की पूजन-अर्चना, महामाया माता को समर्पित रहा आयोजन

इस अवसर पर डॉ शकुंतला द्वारा गरीब महिलाओं को वस्त्र के रूप में साड़ी दान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों में प्रसाद स्वरूप का वितरण किया गया।
 

सैदूपुर बौद्ध विहार के महामाया सरोवर में हुआ विशेष बौद्ध अनुष्ठान

शेषनाग की छत्रछाया में महामाया माता की प्रतिमा के समक्ष भिक्षुओं ने की पूजा

पंचशील वाचन और बुद्ध देशना से गूंजा विहार परिसर

चंदौली जिले के इलिया में  बौद्ध विहार सैदूपुर मंदिर प्रांगण में स्थित महामाया सरोवर के बीच स्थापित स्तंभ और शेषनाग की छत्रछाया में गौतम बुद्ध की माता महामाया की प्रतिमा के समक्ष बौद्ध भिक्षुओं ने गुरुवार को पूजा अर्चना किया। इस दौरान बुद्ध देशना एवं पंचशील का वाचन किया गया।

धम्म पुत्र डॉ बुद्ध प्रताप मौर्य ने कहा कि गौतम बुद्ध को जन्म देने वाली उनकी माता महामाया अत्यंत पूज्यनीय है। जिनके तपोवल ने महान आत्मा को जन्म दिया। राजमहल में रहने वाले बुद्ध ने सब कुछ का त्याग करके भगवान बुद्ध कहलाये।  ऐसे महान आत्मा की पूजा दुनिया के अनेक देशों में पूजा की जाती है।

इस अवसर पर डॉ शकुंतला द्वारा गरीब महिलाओं को वस्त्र के रूप में साड़ी दान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों में प्रसाद स्वरूप का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर बुद्ध प्रताप मौर्य, कन्हैया, नंदलाल, लालजी, गुड्डू मौर्य, वासुदेव, गौरीशंकर, अजय, संदीप सिंह, रमेश सिंह आदि संरक्षक मंडल के लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*