नशे में धुत कार ड्राइवर ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर, खंबा टूटने से बिजली आपूर्ति हुई ठप
देर रात कार ड्राइवर ने तोड़ दिया बिजली का पोल
बाल-बाल बचे कार सवार
पुलिस घटना से है अनजान
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बरहुआ गांव के समीप शुक्रवार की रात एक कार बिजली के पोल से टकरा गयी। जिससे बिजली का खंबा टूट गया और आसपास के क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने तत्काल नया खंबा बदलकर लगाने में सक्रियता दिखाई है, जिससे लोगों को आपूर्ति बहाल होने का उम्मीद जग गया है।
बताते चलें कि इलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरवां गांव निवासी हरि कुमार बिंद का कार नशे की हालत में सैदूपुर निवासी एक चालक चला रहा था। वह किराए पर कार लेकर कहीं गया था, वापस लौटते वक्त नशे की हालत में बरहुआ गांव के समीप पहुंचते ही बिजली के खंबे से टकरा गया, जिससे खंबा टूट गया। लेकिन संयोग अच्छा था कि चालक सहित कार में सवार दो लोग बाल बाल बच गए और घटना होने के बाद चालक और उसमें सवार दो लोग भाग निकले।
सैदूपुर चौकी प्रभारी परमानन्द तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है तथा किसी तरह की तहरीर भी नही मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*