राजकीय हाई स्कूल खखड़ा में आयोजित हुआ कैरियर मेला, बच्चों का बढ़ाया हौसला
राजकीय हाई स्कूल खखडा में आयोजित हुआ कैरियर मेला
मुख्य अतिथि विद्योत्मा श्रीवास्तव ने बच्चों को कैरियर संवारने का बताया टिप्स
पत्रकार गोविंद केशरी ने बांटे पत्रकारिता के अनुभव
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल खखडा में गुरूवार को कैरियर मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी विद्योत्मा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस दौरान नोडल अधिकारी विद्योत्मा श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से ही अपने करियर के विषय में सोचना होगा। हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन करके क्या बनना है उसके लिए अभी से सोच बनाने तथा अपने आप को तैयार करने की जरूरत है। अगर कुछ बनने का हौसला है तो कठिन से कठिन परिस्थितियां भी कुछ बिगाड नहीं सकती। लड़का हो या लड़की आज सबको शिक्षा का बराबर अधिकार है लड़कों की तरह हर क्षेत्र में लड़कियां भी सर्विस में है, चाहे वह फौज की नौकरी हो, हवाई जहाज का पायलट हो, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर कुछ भी हो, सबमें बेटियां बराबर की हकदार है। वरिष्ठ पत्रकार गोविंद केशरी ने पत्रकारिता का अनुभव बच्चों में साझा किया तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
मेला के दौरान बच्चों ने आगे चलकर पुलिस, फौज, शिक्षक, पत्रकार बनने की इच्छा जाहिर करते हुए अपनी बातों को भी साझा किया। जिसे उपस्थित विशिष्ट जनों ने बारी-बारी से सवालों का जवाब देकर उनके हौसला को बढ़ाया। कैरियर मेला के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सेल्फी प्वाइंट, रंगोली बनाकर मेरी पंख डायरी पाखंडी डायरी का स्टाल सजाया था। वही मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनों को फरवरी चंदन लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीता देवी, मनीषा, नीता यादव, अशोक कुमार वर्मा, सीएचओ प्रियंका सिंह, एएनएम प्रिंशु सिंह के अलावा अभिभावक तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*