जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रसाद स्वरूप पैसा बांट रहा है भाजपा का प्रत्याशी, मांग रहा है भाजपा के लिए वोट

वोट के लिए नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जनपद में आए हुए प्रेक्षक व रिटर्निंग अफसर द्वारा किसी प्रकार की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
 

चकिया के नगर पंचायत में वोट के बदले नोट

वीडियो हो रहा है वायरल

जांच व कार्रवाई की बात कर रहे हैं अधिकारी

अब तक कोई एक्शन नहीं

चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 के भाजपा प्रत्याशी राजू सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें प्रत्याशी द्वारा जेब से पैसे निकाल कर अपने वोटरों को दिया जा रहा है, ताकि चुनाव में वोट खरीदे जा सकें।

वहीं विपक्षियों का आरोप है कि भाजपाइयों द्वारा पैसे बांट कर वोट लेने का काम चकिया नगर पंचायत इलाके में किया जा रहा है, क्योंकि अधिकांश इलाके में भाजपा की हवा खराब है और वह वोटों को खरीद कर चुनाव जीतना चाहते हैं।

आपको बता दें कि चकिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में  राजू सैनी द्वारा अपने चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों से मिलते समय जेब से पैसे निकाल कर दिए जा रहे हैं और वोटरों का पैर पकड़ा जा रहा है। भाजपा के चेयरमैन व वार्ड सभासद के पक्ष में वोट करने की बात कहते हुए ये पैसे बांटे जा रहे हैं। पैसे को प्रसाद व दर-दवाई के नाम पर खर्च करने के लिए दिया जा रहा है।

वोट के लिए नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जनपद में आए हुए प्रेक्षक व रिटर्निंग अफसर द्वारा किसी प्रकार की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

 इस पर विपक्षियों द्वारा हमला बोलते हुए कहा गया है कि योगी सरकार में इमानदारी की दुहाई देने वाले उनके ही पार्टी के लोगों द्वारा खुद आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिस पर पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने का दंभ भरने वाले अफसर भी खामोश हैं।
 
इस संबंध में सभासद प्रत्याशी राजू सैनी द्वारा बताया गया कि यह 2 दिन पूर्व का वीडियो है जो कि विपक्षियों द्वारा वायरल किया जा रहा है। वह चुनाव प्रचार के दौरान जब मोती सोनकर के घर गये थे तो उनको फालिस मार देने की वजह से उनकी तबीयत खराब होने पर उन्होंने मुझसे आर्थिक मदद की मांग की थी तो मेरे द्वारा प्रसाद स्वरूप उनकी इलाज के लिए पैसा दिया जा रहा था। मैं एक समाजसेवी हूं। हमेशा व्यक्तियों की मदद करता आया हूं। यदि मुझे पैसा वितरित करना होता तो 10 लोगों के साथ पैसा वितरित नहीं करता. क्योंकि मुझे भी आचार संहिता का ज्ञान है।

https://youtube.com/shorts/TCmV9x1BXeI?feature=share
इस संबंध में चकिया के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बताया गया कि वीडियो की जांच कराने के लिए चकिया कोतवाली प्रभारी को भेजा गया है और वीडियो की सच्चाई की जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अब देखना है कि चुनाव आयोग इस मामले को किस तरह लेता है और दोषी प्रत्याशी के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति ही की जाती है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*