ईदगाह पहुंचकर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने मुस्लिम बंधुओं को दी ईद की बधाई

ईद उल फितर की नमाज सौहार्दपूर्ण माहौल में अदा
चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने मुस्लिम समुदाय को दी शुभकामनाएं
पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था को रखा चाक-चौबंद
चंदौली जिला के नगर पंचायत चकिया के ईदगाह में सोमवार को ईद उल फितर की नमाज सौहार्दपूर्ण माहौल में अदा की गई नमाज में घर परिवार समाज और राष्ट्र की खुशहाली की दुआएं मांगी चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, व भाजपा मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल ने मुसलमान भाइयो को गले लगा कर ईद की बधाई दी जामा मस्जिद के सदर मुश्ताक अहमद खान ने माला पहनाकर स्वागत किया व नगर वासियों को प्रेम और भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया।

अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा ईद का त्योहार भाईचारा प्रेम और सामाजिक एकता का पैगाम देता है। इस मौके पर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करें ताकि उनके जीवन में भी खुशियां आए। भाजपा नेता शुभम मोदनवाल ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्योहार खुशी और मेल मिलाप का संदेश लेकर आता है खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है।

इस दौरान अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ,सभासद प्रतिनिधि रिंकू मोदनवाल, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, जमा मस्जिद के सदर मुश्ताक अहमद खान, एडवोकेट अबू हाशिम व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एसडीएम विकास मित्तल, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया, प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति, कस्बा इंचार्ज सहित पुलिस बल तैनात रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*