चकिया बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए चार दिग्गज मैदान में, मुकाबला हुआ दिलचस्प
चकिया बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अध्यक्ष पद पर चार और महामंत्री पद पर दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। जानें कब होगा मतदान और किन पदों पर अधिवक्ताओं ने मारी बाजी।
अध्यक्ष पद के लिए चार अधिवक्ताओं ने किया नामांकन
महामंत्री पद पर दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला
वरिष्ठ और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
आगामी 3 जनवरी को होगा मतदान और मतगणना
कुल 242 अधिवक्ता मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का फैसला
चंदौली जिले में चकिया बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। नामांकन के अंतिम दिन अधिवक्ताओं के बीच भारी उत्साह देखा गया। इस बार मुख्य पदों के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है, जबकि कई अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति स्पष्ट हो गई है।
अध्यक्ष और महामंत्री पद पर कशमकश
नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए श्याम नारायण सिंह और बृजेश कुमार सिंह ने अपने पर्चे दाखिल किए। इससे पहले शिवपूजन सिंह और शहाबुद्दीन एडवोकेट पहले ही अपनी दावेदारी पेश कर चुके थे। अब अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला काफी रोचक हो गया है।
वहीं, महामंत्री पद की बात करें तो यहाँ दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। सोमवार को शशि रंजन श्रीकृष्ण ने नामांकन दाखिल किया, जबकि अखिलेश कुमार श्रीवास्तव पहले ही पर्चा भर चुके थे। इन दोनों के बीच आमने-सामने का चुनावी मुकाबला तय है।
इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
नामांकन प्रक्रिया के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कई पदों पर केवल एक-एक ही आवेदन आए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विकास कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष के लिए कर्मवीर सिंह, पुस्तकालय मंत्री पद पर इकबाल नारायण, संयुक्त मंत्री हेतु विनोद कुमार श्रीवास्तव और लेखा परीक्षक के लिए शहनवाज खान का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। इसके साथ ही वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्यों के पदों पर भी एकल नामांकन के चलते निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है।
चुनाव कार्यक्रम और मतदान की तिथि
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सरदार जंग बहादुर सिंह ने चुनाव की समय-सारणी साझा करते हुए बताया कि कुल 242 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 दिसंबर को होगी, जबकि 24 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
मुख्य चुनाव यानी मतदान 3 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगा। मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद दोपहर 3:45 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित होने तक प्रक्रिया जारी रहेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







