चकिया बार एसोसिएशन चुनाव: ब्रजेश कुमार सिंह बने अध्यक्ष और अखिलेश श्रीवास्तव महामंत्री निर्वाचित
चकिया बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में ब्रजेश कुमार सिंह ने अध्यक्ष और अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने महामंत्री पद पर शानदार जीत दर्ज की है। कड़ी सुरक्षा और गहमागहमी के बीच सोमवार को हुई इस चुनावी प्रक्रिया में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ब्रजेश कुमार सिंह नए अध्यक्ष निर्वाचित
अखिलेश श्रीवास्तव बने महामंत्री
चकिया बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम
तहसील परिसर में चुनावी गहमागहमी
अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्ण किया मतदान
चंदौली जनपद के चकिया तहसील परिसर स्थित बार भवन में सोमवार को चकिया बार एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव संपन्न हुआ। सुबह से ही बार भवन में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ और चुनावी गहमागहमी देखी गई। पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से आयोजित की गई। शाम को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा की गई, जिसमें ब्रजेश कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद पर और अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने महामंत्री पद पर जीत हासिल कर बार एसोसिएशन की कमान अपने हाथों में ली।

अध्यक्ष पद पर ब्रजेश सिंह की 33 मतों से जीत
अध्यक्ष पद के लिए इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला, जिसमें तीन दिग्गज उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। मतगणना अधिकारी सरदार जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में हुई वोटों की गिनती के बाद ब्रजेश कुमार सिंह को कुल 123 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्याम नारायण सिंह को 90 मतों से संतोष करना पड़ा। तीसरे उम्मीदवार को मात्र 26 वोट मिले। इस प्रकार, ब्रजेश कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 33 मतों के अंतर से शिकस्त देकर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा किया।
महामंत्री पद के लिए अखिलेश श्रीवास्तव ने मारी बाजी
महामंत्री पद के लिए सीधा और दिलचस्प मुकाबला दो उम्मीदवारों के बीच रहा। इस चुनावी दौड़ में अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और अंततः उन्हें कुल 136 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी शशि रंजन श्रीकृष्ण को कुल 101 मत मिले। अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने 35 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर महामंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।
पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई पूरी चुनावी प्रक्रिया
पूरी चुनाव और मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए सरदार जंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में भैयालाल सिंह, ब्रजराज और अवधेश की विशेष निगरानी टीम तैनात रही। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह (संतोष), प्रदीप जायसवाल, रविंद्र नारायण पांडेय, सुभाष सिंह, राजेश सिंह पटेल, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
चुनाव संपन्न होने के बाद अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हितों और न्यायिक कार्यों को और अधिक सुगम बनाने के लिए कार्य करेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






