चकिया बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, नए पदाधिकारियों को दिलाई गयी शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में दिखे न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल जज
चकिया बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार
पदाधिकारियों को दिलाई गयी पद व गोपनीयता की शपथ
चंदौली जिला के चकिया बार एसोसिएशन के नए सत्र के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार की दोपहर में किया गया। कपकपाती ठंड व कोहरा के बीच कचहरी परिसर मे मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह और सिविल जज जूनियर डिवीजन रोहित पुरी की मौजूदगी में पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

समारोह का शुभारंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। शपथ दिलाई जाने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बार व बेंच का तालमेल बनाए रखने के साथ-साथ वादकारियों को न्याय दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सहयोग बनाए रखने की अपील किया।

विशिष्ट अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन रोहित पुरी ने कहा अधिवक्ता समाज के सबसे गरीब व पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। इनसे वादकारियों की काफी उम्मीदें व विश्वास होता है। न्याय के प्रति अधिवक्ताओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अरुण त्रिपाठी ने कहा समाज की कुरीतियों को दूर करने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
समारोह के दौरान चुनाव अधिकारी भैया लाल सिंह ने अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह यादव और महामंत्री पद पर विनय कुमार पाठक के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार को शपथ दिलाई। इसके अलावा संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष,ऑडिटर सहित कार्यकारिणी के 9 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, तहसीलदार सुरेश चंद्र,चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष नारायण दास यादव, एड राजेश नारायण तिवारी, प्रदीप नारायण सिंह, शंभू नाथ सिंह, नरेंद्र लाल श्रीवास्तव प्रमोद सिंह लड्डू, बैजनाथ प्रसाद राय लालजी सिंह रविंद्र पांडे संजय सिंह, प्रदीप जायसवाल, प्रदीप सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*