उत्तम युवा पर्यटन क्लब श्रेणी में चकिया के क्लब को मिला दूसरा स्थान, 50 हजार का पुरस्कार भी
उक्त अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम द्वारा स्थान प्राप्त युवा पर्यटन क्लब हेतु रुपये 50000 की प्रोत्साहन राशि का चेक भेंट किया। साथ ही साथ सभी सदस्यों को किट बैग और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
Jan 25, 2024, 21:07 IST
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजन
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने दिया इनाम
आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया मिला पुरस्कार
प्रदेश सरकार द्वारा को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर जनपद चंदौली में स्थापित युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों में से आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सृजित किए गए युवा पर्यटन क्लब में उत्तम युवा पर्यटन क्लब श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए 50 हजार के इनाम साथ साथ किट बैग भी मिला है।
उक्त अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम द्वारा स्थान प्राप्त युवा पर्यटन क्लब हेतु रुपये 50000 की प्रोत्साहन राशि का चेक भेंट किया। साथ ही साथ सभी सदस्यों को किट बैग और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
बताया जा रहा है कि उक्त क्रम में जनपद फ़िरोज़ाबाद को प्रथम एवम बस्ती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें क्रमशः 1 लाख व 25 हज़ार का चेक भेंट किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*