जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अन्नपूर्णा भवन के साथ कई कार्यों का चकिया विधायक ने किया लोकार्पण

मैनपुर गांव में मनरेगा के तहत 19.53 लाख रुपये की लागत निर्मित अन्नपूर्णा भवन और गोदाम के पास फील्ड में किनारे पर हुए इंटरलॉकिंग के काम का भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने मंगलवार को लोकार्पण किया। 

 

 इंटरलॉकिंग के काम भाजपा विधायक ने किया लोकार्पण

मैनपुर गांव के ग्रामीणों को मिली सौगात

19.53 लाख के विकास कार्यों से गांव वाले खुश

 

चंदौली जिले के मैनपुर गांव में मनरेगा के तहत 19.53 लाख रुपये की लागत निर्मित अन्नपूर्णा भवन और गोदाम के पास फील्ड में किनारे पर हुए इंटरलॉकिंग के काम का भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने मंगलवार को लोकार्पण किया। 


आपको बता दें कि मैनपुर गांव में मनरेगा के तहत 10.6 लाख रुपये की लागत से अन्नपूर्णा भवन और गोदाम के पास फील्ड में किनारे पर 9.47 लाख रुपये से इंटरलॉकिंग का काम कराया गया है। ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत सरकारी जमीन पर खाद्यान्न भंडारण संरचना (अन्नपूर्णा भवन) के तहत उचित दर की दुकानों को संचालन किया जाना है। 


विधायक ने कहा कि यह भवन ग्रामीणों के लिए बहुउद्देशीय सुविधा केंद्र के रूप में काम करेगा। यहां ग्रामीणों को निःशुल्क राशन की सुविधा मिलेगी। साथ ही जन सुविधा केंद्र के माध्यम से जन्म मृत्यु, आय और जाति प्रमाण पत्र आदि प्राप्त हो सकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। 

hgh


इस दौरान ग्राम प्रधान मैनपुर ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सिकंदरपुर सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधान केशव मूर्ति पटेल समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*