चकिया पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 किलो अवैध गांजा बरामद

चेकिंग के दौरान 3 तस्करों को पुलिस ने दबोचा
फिर मिला चकिया पुलिस को 40 किलो गांजा
ऑटो में गांजा लादकर कर रहे थे तस्करी
सीओ राजीव कुमार सिसोदिया ने कोतवाली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर चकिया कोतवाली की टीम ने गरला ग्राम तिराहे के पास से तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए तस्करों में कन्हैया यादव (निवासी कल्याणीपुर, चैनपुर, बिहार), सतीश यादव (निवासी टोढ़ी, थाना भगवानपुर, बिहार), और जयप्रकाश यादव (निवासी कलोरा, थाना चाद, बिहार) शामिल हैं। पुलिस ने ऑटो समेत सभी अभियुक्तों को कोतवाली लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और उन्हें जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, दीप चंद्र गिरी और राकेश यादव शामिल रहे। पुलिस ने तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*