जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के चाय विक्रेता की बेटियों ने रचा इतिहास, TGT के साथ PGT में यूपी में लाया आठवां रैंक

चंदौली जिले के चकिया नगर के वार्ड नंबर 11 निवासी अर्जुन जायसवाल की पुत्री सोनी जायसवाल ने यूपी टीजीटी के साथ पीजीटी की भी परीक्षा पास कर ली है।
 
उत्तर प्रदेश में ओबीसी में सोनी जायसवाल का 26 वां रैंक

चंदौली जिले के चकिया नगर के वार्ड नंबर 11 निवासी अर्जुन जायसवाल की पुत्री सोनी जायसवाल ने यूपी टीजीटी के साथ पीजीटी की भी परीक्षा पास कर ली है। जहां पूरे उत्तर प्रदेश में ओबीसी में सोनी जायसवाल का 26 वां रैंक रहा और सोनी जायसवाल ने पीजीटी की परीक्षा पास कर परिवार सहित क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।


वहीं यूपी में टॉप करने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और वहीं चाणक्य सक्सेस प्वाइंट के डायरेक्टर विजय बहादुर सिंह ने छात्रा के टाप करने पर घर पहुंच कर उसके माता पिता के साथ मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और साथ ही बधाई दी।

Chakia tea seller daughters


बताते चलें कि चकिया नगर के वार्ड नंबर 11 निवासी अर्जुन जायसवाल किसी तरह ठेले पर चाय की दुकान लगाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं और उन्होंने जितना भी कमाई किया वह अपनी बेटियों के शिक्षा ग्रहण करने के लिए देते गए और उनका एक सपना था कि हमारी बेटियां पढ़ लिख कर आगे कुछ करें। जहां पिता की गरीबी को देखते हुए बेटियों ने अपने कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त कर पिता के सपनों को साकार किया। 


बताते चलें कि सन 2018 में अर्जुन जायसवाल की छोटी बेटी अमृता जायसवाल अपने कड़ी मेहनत के बल पर यूपी पुलिस की परीक्षा पास की जिसमें उसका चयन हुआ और वर्तमान समय में वह देवरिया जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है। वही अब सबसे बड़ी बेटी सोनी जायसवाल ने भी 3 दिन पहले टीजीटी की परीक्षा पास की और वही कल प्राप्त हुए यूपी पीजीटी की परीक्षा में भी उसने पूरे यूपी में 26 वां रैंक प्राप्त किया है। जिसके घर में खुशियों का लहर दौड़ पड़ा।


 वहीं बातचीत करते हुए सोनी जायसवाल ने बताया कि हमारे इस परीक्षा प्राप्त करने का श्रेय माता-पिता के साथ चाणक्य सक्सेस प्वाइंट के डायरेक्टर विजय बहादुर सिंह सर को भी जाता है जिन्होंने हम सभी को कोचिंग के माध्यम से अच्छी शिक्षा देकर इतना आगे बढ़ाया।

Chakia tea seller daughters


जानकारी ले अनुसार 2 दिन पहले निकली हुई टीजीटी के रिजल्ट में चाणक्य सक्सेस प्वाइंट की तीन छात्राओं ने पूरे यूपी में टॉप किया है। जिसमें मुख्य रुप से चाणक्य सक्सेस प्वाइंट से पढ़ाई करने वाली प्रतिभा कुमारी निवासी जौनपुर प्रियंका वर्मा निवासी जौनपुर और विनीता कुमारी निवासी मऊ इन छात्राओं ने टॉप किया। 


बता दें इसमें प्रतिभा व प्रियंका वर्मा के पिता चकिया नगर स्थित सिंचाई विभाग में नौकरी कर रहे थे और यह दोनों ने नगर के चाणक्य सक्सेस प्वाइंट से ही पढ़ाई की और यूपी में टॉप किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*