चकिया और नौगढ़ पुलिस ने 3 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, 53 गोवंश बरामद
चंदौली जिले में पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पशु तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में चकिया पुलिस टीम ने मूसाखाड़ बन्धी के पास से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वही नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा जमसोती जंगल के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । इन तस्करों द्वारा गोवंशो को वध हेतु बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
बताते चलें कि नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा जमासोती जंगल के पास से 10 गोवंशो को बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पजीकृंत अभियोग
1.मु0अ0सं0 06/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना नौगढ़ चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त
1 .सवरू पुत्र स्व0 स्व0 सलगू नि0 ग्राम इशापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 48 वर्ष
2. सतेन्द्र पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम कटलहिया थाना रार्वटगंज जनपद सोनभद्र उम्र 25 वर्ष
पूछताछ विवरण:
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग का एक सुसंगठित गिरोह है हम सभी लोग जनपद मिर्जापुर के थाना अहरौरा व चुनार के आस पास ग्रामीण क्षेत्रो से सस्ते मूल्य पर गोवंशो को खरीद कर जंगल के रास्ते पैदल हांककर बिहार ले जाकर ऊँचे दामो पर बेच देते है। और जो लाभ होता है आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते है। जिससे अपना शान शौकत की जीवन शैली हेतु अच्छी कमाई करते हैं। यह कार्य हमलोग अपना व अपने परिवार के आर्थिक भौतिक दुनियाबी लाभ के लिये करते है।
वही चकिया पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 43 गोवंशों को बरामद किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
रामनवल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम मलहर (तिरासी) थाना चकिया जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास-
अभि0—रामनवल यादव –
मु.अ.सं. 006/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि.थाना चकिया
मु.अ.सं. 64/16 धारा 147/148/352/353/504/506 भादवि 26/41/42/52 भा0वन0अधि0 थाना चकिया
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया गया कि साहब मै और मेरे साथी 1.प्रदीप राय पुत्र बाबूलाल 2. सुदामा राजभऱ पुत्र सीता 3. सबरु पुत्र सलगू निवासीगण ग्राम घूरहूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 4. बुल्लू चौहान मिलकर मिर्जापुर , सुक्रुत , के जंगलो व गांवो से एक एक करके गोवंश खरीदते है पर्याप्त गोवंश हो जाते है तो उन्हे सुक्रुत , नौगढ़ के जंगलो से पैदल हाकते हुए मुसाखाड़ के रास्ते बिहार ले जाते है । बिहार मे जानवरो का मेला लगता है । जहां से गोवशो को बड़ी गाड़ियो में लादकर पश्चिम बंगाल पण्डुआ भेजा जाता है हम लोग गोवंशो को बेचकर व गोवध हेतु गोतस्करी कराकर काफी अच्छा पैसा कमाते है व इस काम मे जो भी पैसा मिलता है उसे हम बराबर बराबर भांगो मे बाट लेते है आज भी हम लोग कुल 43 गोवंश लेकर जा रहे थे।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया थाना अध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, उप निरीक्षक प्रेमचंद यादव तथा नौगढ़ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या, उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, कांस्टेबल श्याम शक्ति यादव, कांस्टेबल बालकृष्ण यादव, कांस्टेबल रोहित यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*