जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ चकिया बार की हड़ताल जारी, तबादले की मांग

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा चकिया बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं मानवाधिकार का हनन करने का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है।
 
प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ खोला मोर्चा, एक बार फिर अधिवक्ताओं ने शुरू की आंदोलन
 

चंदौली जिला के चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा चकिया बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं मानवाधिकार का हनन करने का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर लगातार हड़ताल जारी रखे हुए हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने नगर में जुलूस निकालकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर सभा की। चेताया कि जब तक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का स्थानांतरण नहीं होता, वह न्यायिक कार्यो से विरत रहकर हड़ताल जारी रखेंगे।

प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अधिवक्ताओं और वादकारियों से लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वही हमारे मौलिक अधिकारों और मानवाधिकार कभी खनन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पंचायत प्रशासक के पद पर रहते हुए पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

माननीय उच्च न्यायालय की गाइड लाइन के बावजूद 107- 116 और 151 की धाराओं में आरोपी महिला और पुरुषों को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। बार संघ के अध्यक्ष राजेश नारायण तिवारी ने बताया कि चकिया अधिवक्ताओं के मामले में नौगढ़, सकलडीहा ,चंदौली और मुगलसराय के बार एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है। चेताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किया गया तो जिला व्यापी आंदोलन को तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं में महामंत्री सुनील चौरसिया, लालजी सिंह महेंद्र सिंह, शिव प्रसाद सिंह, विजय यादव रविंद्र पांडे सुरेंद्र मिश्रा रामविलास पाल, वशिष्ठ मौर्य प्रदीप नारायण सिंह बैजनाथ राय विकास पांडे अमित कुमार सिंह ,शंभूनाथ सिंह, प्रदीप जायसवाल, विंदेश्वरी द्विवेदी, अशोक कुमार, हरिशचन्द्र पाल, मारुति नंदन आनंद सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*