जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में क्षेत्र पंचायत की बैठक 9.96 करोड़ के काम पर लगी मुहर, बैठक में नहीं गए कई अधिकारी

बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों अपने अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के मीटिंग में न पहुंचने पर नाराजगी जताई और सभी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।
 

चकिया ब्लॉक में होंगे विकास कार्य

बैठक में 9.96 करोड़ के कामों के आए प्रस्ताव

बैठक में नहीं आए कई विभागों के अधिकारी

प्रतिनिधियों ने पास किया निंदा प्रस्ताव

चंदौली जिले के चकिया विकासखंड में आज ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित करके विकासखंड के तमाम जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में आए अधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बातचीत की।

 इस दौरान ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव द्वारा चकिया ब्लॉक में कराये जाने वाले कार्यों के लिए सभी से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया, जिसमें पंचम राज्य वित्त के 2.56 करोड़, केंद्रीय वित्त के 3.15 करोड़, मनरेगा के 4.5 करोड रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों अपने अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के मीटिंग में न पहुंचने पर नाराजगी जताई और सभी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।

Board Meeting

आपको बता दें कि इस बैठक में खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष रामलाल यादव, कल्लू गुप्ता, जगतपाल, विकास मौर्य, देवी पाठक, नीलम देवी, सुरेश यादव, मनरेगा उपयुक्त आरके चतुर्वेदी, पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल, चंदन गोंड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस मीटिंग का संचालन लेखाकार सिया लाल यादव के द्वारा किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*