जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी

ज्ञापन में मुख्य मांग एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, आधे दिन का आकस्मिक का अवकाश मांग है।
 
चंदौली जिले की ब्लॉक संसाधन केन्द्र चकिया पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के समबन्ध मे खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही साथ अपनी समस्याओं से अवगत कराया ताकि उनका समाधान किया जा सके।

 इस दौरान  विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम की सूचना ऑनलाइन भेजने के दबाव को दरकिनार करने की बात कही। उसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया गया ।  विभाग द्वारा टैबलेट उपलब्ध कराया गया है, परंतु टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है।

पुर्व में प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल एवं उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के बीच हुई बैठक में बनाई गई समिति द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ।  ज्ञापन में मुख्य मांग एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, आधे दिन का आकस्मिक का अवकाश मांग है।

उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि यदि शिक्षकों की  मांगें नहीं मानी गईं तो अध्यापक सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस बैठक में अध्यक्ष अजय गुप्ता, अनिल यादव, बाबूलाल, श्याम बिहारी, जेपी पटेल,वेदप्रकाश, सुनील पटेल, मृत्युंजय सिंह, राजीव पटेल, राधेश्याम, प्रियंका सिंह, संध्या, नीतू गुप्ता, चंद्रकिरण, मीना, रणजीत, विनय सिंह, धर्मेन्द्र, अशोक, दीपक द्विवेदी, सत्यदेव, दिनेश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*