जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया रोडवेज बस स्टैंड भी सुधार दीजिए मंत्रीजी, कब तक दुर्दशा पर बहाएगा आंसू

उत्तर प्रदेश सरकार  रोडवेज बस की भाड़ा कम करके रात्रि में दस बजे भी मुगलसराय से चकिया तक एक रोडवेज बस चलाने की मांग की, जिससे चकिया से मुगलसराय तक आने जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम हो सके।
 

बड़े-बड़े जनप्रतिनिधियों का दावा फेल

परिवहन विभाग के मंत्री ने भी किया था वादा

नेता अजय राय ने की मांग

चंदौली जिले के चकिया कस्बे में बहुत साल पहले जब बस अड्डा बनाया गया था तो किसी ने सोचा न होगा कि उसके बाद की सरकारें व सत्तारूढ़  दल के कई जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं देंगे।

इस बस अड्डे से चकिया से लंका तक चलने वाली 2 बसों का उद्घाटन देखकर एक प्रचलित कहावत याद आ गयी। भाजपाइयों ने हाथी आया-हाथी आया की तर्ज पर इस काम का खूब हल्ला मचाया लेकिन कई महीने से चर्चा में रहे सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों के प्रयास का खूब ढिंढोरा पीटा गया।  परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग के जर्जर हो चुके चकिया रोडवेज बस स्टैंड  को मरम्मत कराने, मिर्जापुर के रास्ते इलाहाबाद, चकिया से कंचनपुर मार्ग होते हुए लंका तक बस चलाने, नौगढ़ के रास्ते राबर्ट्सगंज तक बस चलाने और सभी डग्गामार रोडवेज बस को हटाकर बेहतर बस चलाने  का आदेश  दिया था।

इसे भी पढ़ें - विधायक जी की रंग लायी मेहनत, चकिया से चलेगी सरकारी रोडवेज बस

Chakiya Bus Stand

इस प्रयास  को लेकर जनप्रतिनिधियों ने चकिया के जनता की वाहवाही बटोरी थी, लेकिन इस बारे में केवल 2 बसें चलाकर खानापूर्ति की गयी। जर्जर हो चुके चकिया रोडवेज की हल्की मरम्मत, चुना - पेंटिंग की खानापूर्ति , अब बस बढ़ाने के नाम पर चकिया से कंचनपुर मार्ग से लंका तक एक रोडवेज बस चलायी गयी है, यहां से एक बस आएगी व एक बस जाएगी।

Chakiya Bus Stand

चकिया के लोगों को यहां आने के लिए देर रात में मुगलसराय से कोई साधन नहीं मिलता। कोई रोडवेज या बेहतर सवारी नहीं मिलती। मुगलसराय चकिया मार्ग पर चलने से डग्गामार रोडवेज बस पर कोई बैठना नहीं चाहता हैं और चकिया - मुगलसराय के भाड़े में भी कोई बड़ा अंतर नही हैं। जर्जर रोडवेज बस स्टैंड मवेशियों का अड्डा बना हुआ हैं। वहां गंदगी का अंबार हैं। शौचालय व पेशाबघर क्षतिग्रस्त हैं। उद्घाटन में जानें वाले इसका भी ध्यान दें और अपने मिलें वाहवाही पर भी ध्यान दें।

Chakiya Bus Stand

आज आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने चकिया रोडवेज बस स्टैंड अभी भी ध्यान दिलाते हुए रोडवेज बस अड्डे की अच्छी तरह से मरम्मत कराने, सभी डग्गामार  रोडवेज बसों को हटाकर आधुनिक रोडवेज बस चलाने, रोडवेज बस चलने की समय तय करने, रोडवेज बस स्टैंड में बने शौचालय व पेशाबघर की मरम्मत व साफ सफाई कराने की मांग की है।

 वहीं उत्तर प्रदेश सरकार  रोडवेज बस की भाड़ा कम करके रात्रि में दस बजे भी मुगलसराय से चकिया तक एक रोडवेज बस चलाने की मांग की, जिससे चकिया से मुगलसराय तक आने जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*