चकिया चंदौली मार्ग पर जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना
ठेकहा गांव के पास धंस रही है रोड
चकिया चन्दौली मार्ग के धंसने की सम्भावना
सड़क धंसने पर आवागमन हो सकता है बंद
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के ठेकहा गांव के पास चकिया चन्दौली मार्ग के धंसने की सम्भावना बढ़ गई है। जिससे छोटे बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो सकता है वही दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है। इस बड़ी समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया है।
लतीफ शाह वीयर से लेफ्ट कर्मनाशा नहर निकली है। जिससे किनारे से पीडब्ल्यूडी विभाग ने चकिया तहसील से जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए दो लेन की सड़क बनाई है। जिससे नौगढ़ से लेकर चकिया तहसील से हजारों लोगों का आवागमन शहाबगंज ब्लाक व जिला मुख्यालय के लिए होता है। वही नहर में पानी गुजरने से जगह -जगह मिट्टी का कटाव हो गया है जिसके कारण सड़क की पटरी को काटते हुए सड़क को भी ध्वस्त करना प्रारंभ कर दिया है। इसी तरह का कटाव ठेकहा गांव के सामने हो रहा है। बड़े पैमाने पर मिट्टी का कटाव होने से सड़क नीचे से पोपला है गया है। जिसके कारण किसी भारी वाहन के गुजरते ही सड़क धंस सकती है। वही कोई बड़ी दुर्घटना घटित भी हो सकती है। इसी सम्भावना को देखते हुए ग्रामप्रधान सजाऊद्दीन ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग किया है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने से बचा जा सके।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है इसका प्राक्कलन बना दिया गया है। इसके वावजूद जेई को भेजकर पुनः स्थलीय निरीक्षण कराया जायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*