जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा जागेश्वरनाथ धाम में 12 लाख का 'मॉडल शौचालय' सफेद हाथी साबित, 4 साल से लटका है ताला

चंदौली के प्रमुख धार्मिक स्थल जागेश्वरनाथ धाम में 12 लाख रुपये की लागत से बना मॉडल शौचालय पांच वर्षों से धूल फांक रहा है। ताला बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को खुले में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे सरकार के स्वच्छता दावों की पोल खुल रही है।

 
 

12 लाख का मॉडल शौचालय बना शोपीस

चार वर्षों से शौचालय पर लटका ताला

रोजाना 300 से अधिक श्रद्धालु परेशान

पंचम राज्य वित्त योजना का बजट बर्बाद

ग्रामीणों ने की तत्काल संचालन की मांग

 चंदौली जनपद अंतर्गत चकिया विकासखंड के हेतिमपुर ग्राम पंचायत में स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम आस्था का बड़ा केंद्र है। लेकिन यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकारी सिस्टम की संवेदनहीनता सिरदर्द बनी हुई है। पंचम राज्य वित्त योजना के तहत वर्ष 2020-21 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहाँ करीब 12 लाख रुपये की लागत से एक 'मॉडल शौचालय' का निर्माण कराया गया था। विडंबना यह है कि निर्माण के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर ताला लटका हुआ है, जिससे यह सरकारी धन की बर्बादी का प्रतीक मात्र बनकर रह गया है।

5 साल पूर्व हुआ था भव्य शिलान्यास
इस शौचालय का शिलान्यास करीब पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया गया था। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार जहाँ हर कोने को खुले में शौच से मुक्त करने का दावा कर रही हैं, वहीं एक प्रमुख धार्मिक स्थल पर ऐसी स्थिति प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

श्रद्धालुओं और महिलाओं को हो रही भारी दिक्कत
जागेश्वरनाथ धाम में रोजाना औसतन 300 से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुँचते हैं। महाशिवरात्रि, वसंत पंचमी और प्रत्येक सोमवार को यहाँ हजारों की भीड़ उमड़ती है। धाम परिसर में पहुँचे श्रद्धालु अमित कुमार, संगीता, कलावती और मनोरमा ने बताया कि शौचालय बना होने के बावजूद उसे उपयोग न करने देना बेहद दुखद है। विशेषकर महिला, बुजुर्ग और बच्चों को इसके कारण जंगल या खुले स्थानों की ओर जाना पड़ता है, जो बेहद असुविधाजनक और शर्मनाक है।

अधिकारियों का आश्वासन 
इस मामले पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार का कहना है कि कार्यदाई संस्था द्वारा अभी कुछ औपचारिक कार्य और कागजी कार्रवाई शेष है, जिसके कारण इसे हस्तगत नहीं किया जा सका है। वहीं, एडीओ पंचायत नारायण दत्त तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि शौचालय के संचालन में आ रही तकनीकी दिक्कतों की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस मॉडल शौचालय को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। अब देखना यह है कि बाबा के दरबार में आने वाले भक्तों को इस बुनियादी सुविधा के लिए और कितने वर्षों तक इंतजार करना पड़ेगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*