जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Chakiya MLA in Vidhansabha : विधानसभा में गूंजी चकिया इलाके की कई समस्याएं, विधायक ने उठाया किसानों का ये मामला

चंदौली जिले के चकिया के स्थानीय भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
 

भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

सोनभद्र के नगवा बांध से पानी लिफ्ट करने का सुझाव

नरहन के पास चंद्रप्रभा नदी पर पुल निर्माण की मांग

नौगढ़, शहाबगंज और चकिया में बालिका इंटर कॉलेज की जरूरत

चंदौली जिले के चकिया के स्थानीय भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का 40 प्रतिशत हिस्सा वनवासी क्षेत्र है। जहां कम बारिश होने पर सिंचाई के लिए किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 

आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिले में नगवा बांध है। जिससे नहर विस्तारित किया गया है। सोन नदी का पानी लिफ्ट कर नौगढ़ के बीच भरदुवा मजगावा से चंद्रप्रभा नदी में मिलाने और उसके पानी को मुजफ्फरपुर वीयर से होकर लतीफशाह वीयर में मिलाने से वनांचल की सिंचाई की समस्याएं दूर हो जाएंगी।

बताते चलें कि लखनऊ में विधानसभा सत्र के दौरान चकिया के भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने महाकुंभ के बारे में चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में की गई व्यवस्था की सराहना की।

उन्होंने नौगढ़, शहाबगंज और चकिया में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खोलने की मांग भी उठाई। साथ ही चकिया स्थित सावित्री बाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान और कॉमर्स की शिक्षा शुरू कराने की भी मांग की।

उन्होंने नौगढ़ में राजकीय महाविद्यालय का नामकरण बिरसा मुंडा के नाम पर करने मांग भी की। विधानसभा क्षेत्र के नरहन के पास चंद्रप्रभा नदी पर पुल का निर्माण कर एक से दूसरे मार्ग से जोड़ने की मांग भी की।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*