जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काफी रोमांचक होगा चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, ऐसा दिखा पूरे दिन माहौल

इसी के साथ जिले में सबसे अधिक मतों का प्रतिशत चकिया में रहा। मतदान संपन्न होने के बाद मत पेेटिका को सीलकर रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में उसे सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया।
 

 भाजपा और सपा की आमने-सामने दिखाई देती रही टक्कर

चौबेजी भी कहीं-कहीं दे रहे दस्तक

13 मई की मतगणना के पहले जारी हैं जीत के दावे  


चंदौली जिला के चकिया में नगर पंचायत चुनाव अबकी बार काफी रोमांचक रहा। यहां नगर पंचायत के मतदान के लिए बनाए गए कुल 16 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। शुरुआत से ही सभी बूथों पर झमाझम वोट पडने लगे जिसका नतीजा यह रहा कि पूरे जिले में हुए चुनाव में चकिया नगर पंचायत के मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहा।

chakiya nagar panchayat election

  बताते चलें कि सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में वार्ड संख्या 3 में भाजपा प्रत्याशी सुनीता देवी के नाम की जगह बैलेट पेपर पर मंजू देवी का नाम छपा रहने के कारण इस बूथ पर चुनाव लगभग एक घंटा 35 मिनट तक रुका रहा। सूचना मिलने पर रिटर्निंग ऑफिसर मौके पर पहुंच गए जिसकी सूचना उन्होंने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे को दिया।

chakiya nagar panchayat election

 जिलाधिकारी के आदेश पर डेढ़ घंटे बाद पुनः मतदान शुरू हुआ। इस बीच बूथ पर आए कुछ मतदाता घरों को लौट गए थे, लेकिन प्रत्याशी समर्थकों ने वोटरों से दोबारा अनुनय विनय कर उन्हें बूथों पर भेजकर वोट डलवाने में कामयाब रहे। सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के 2 घंटे बाद 9:00 बजे तक चकिया में 12.50 प्रतिशत मतदान पड चुका था। जैसे-जैसे समय बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत भी तेजी से आगे बढ़ता रहा 11:00 बजे तक यहां 28.15% मतदान हो चुका था। वहीं शाम 3:00 बजे तक 55.90% तथा शाम 6:00 बजे तक 68.8% मतदान पड़ा। इसी के साथ जिले में सबसे अधिक मतों का प्रतिशत चकिया में रहा। मतदान संपन्न होने के बाद मत पेेटिका को सीलकर रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में उसे सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया। मतदान के दौरान जिलाधिकारी ने निखिल टीकाराम फुण्डे तथा एसपी अंकुर अग्रवाल सभी बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

 वहीं डीएम ने बूथों पर उपस्थित मतदाताओं को किसी के बहकावें में ना आकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की नसीहत भी देते रहे। हालांकि चुनाव के दौरान नगर पंचायत में बनाए गए सभी बूथों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान संपन्न होने तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान पहली बार वोट देने वाली युवतियां भी अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान करने में काफी रुचि दिखाई। वार्ड नंबर 9 की शिवानी, वार्ड 11 से रोशनी तथा हर्षिता, वार्ड 12 से तारा ने पहली बार अपने मतों का प्रयोग कर काफी प्रसन्नचित नजर आयी। इन युवतियों का कहना है कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान है इसमें हम लोगों ने पहली बार मतदान करके अपने आपको गर्व महसूस किया है।

chakiya nagar panchayat election

 वहीं वार्ड संख्या 9 की 72 वर्षीय वृद्ध महाराजी देवी ने भी लोकप्रिय अध्यक्ष के चुनाव हेतु अपने मत का प्रयोग किया। वहीं चुनाव को सकुशल संपन्न होने के बाद प्रशासन ने जहां राहत का सांस लिया वहीं मत पेेटिकावों को सील कर सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखकर वहां सुरक्षा के लिए पहरा बैठा दिया गया है। आगामी 13 मई को होने वाले मतगणना में परिणाम जो आएगा उसे जानने के लिए अभी से नगर वासियों में उत्सुकता दिखाई दे रही है। 

वैसे तिराहे, चौराहा तथा गली नुक्कड़ पर जगह जगह अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और सपा का आमने-सामने मुकाबला होने की चर्चा जमकर होती रही। जबकि आगामी 13 मई को परिणाम आने के बाद ही अध्यक्ष पद और वार्ड सदस्यों की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*