जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मीरा-गौरव-रवि प्रकाश में त्रिकोणीय मुकाबला, अधिक मतदान का मतलब समझ सकते हैं आप

कहा जा रहा है कि मुख्य मुकाबला सपा की मीरा जायसवाल व भाजपा के गौरव श्रीवास्तव के बीच है, लेकिन कांग्रेस के समर्थन से निर्दल चुनाव लड़ रहे रवि प्रकाश चौबे लड़ाई को त्रिकोणीय बना रहे हैं।

 

जीत को लेकर लोग लगा रहे हैं कयास

कुल 68.08 प्रतिशत मतदान होने से तरह तरह की अटकलें

मीरा के खेमे में भी दिख रहा उत्साह

भाजपायी भी जीत के प्रति आश्वस्त

चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत के चुनाव में भलेही चेयरमैन पद पर 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हों, लेकिन यहां मुख्य मुकाबला 3 उम्मीदवारों के बीच होता दिखायी दिया, जिसमें खुलकर जीत का दावा कोई नहीं कर रहा है। यहां जिले में सर्वाधिक मतदान होने के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं। चकिया नगर पंचायत में कुल 68.08 प्रतिशत मतदान होने से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Chakiya nagar panchayat election

 निकाय चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से जनपद के विभिन्न जगह पर मतदान संपन्न हुआ। कुछ बूथों पर समस्याओं के कारण कुछ देर तक मतदान रुका रहा, जिसको बाद में प्रशासनिक अफसरों ने हल कराकर मतदान संपन्न करवाया।

Chakiya nagar panchayat election

कहा जा रहा है कि मुख्य मुकाबला सपा की मीरा जायसवाल व भाजपा के गौरव श्रीवास्तव के बीच है, लेकिन कांग्रेस के समर्थन से निर्दल चुनाव लड़ रहे रवि प्रकाश चौबे लड़ाई को त्रिकोणीय बना रहे हैं।

Chakiya nagar panchayat election

आपको बताते चलें कि नगर निकाय के चुनाव में जनपद के तीन नगर पंचायत और एक नगर पालिका में चुनाव संपन्न कराया जा रहा था। जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा। हेलो इसमें काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे जनपद में सबसे अच्छा परिणाम चकिया नगर पंचायत का ही रहा। और अपना प्रतिशत बढ़ाने में जनपद में चकिया नगर पंचायत आगे रहा। हालांकि 68% से अधिक मताधिकार का प्रयोग होने पर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रहीं। और नगर में लोग तरह-तरह के कयास लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Chakiya nagar panchayat election

आपको बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव में जहां लोगों ने अपने अपने बूथ पर पहुंचकर अपने मनचाहे प्रत्याशियों के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं इसको लेकर पहली बार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने पर और अपने मताधिकार का पहली बार प्रयोग करने वाले युवक व युवतियों में काफी उत्साह देखा गया और मताधिकार का प्रयोग कर लोग काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। वहीं चकिया नगर की रहने वाली युवतियों ने बताया कि पहली बार अपने से मतदान केंद्र पर पहुंचकर मत का प्रयोग किया। काफी अच्छा लगा और सभी लोगों को इसी तरह इस पर्व का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। क्योंकि लोगों का एकमत देश का भविष्य तय करता है और प्रगति पर ले जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*