जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के वार्ड नंबर 3 में 11 मई को फिर से मतदान, 7 बजे से 6 बजे तक पड़ेगा वोट

यह मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा। रिटर्निंग अफसर सर्वेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं और जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
 

चकिया नगर पंचायत में पुनर्मतदान

1989-90 में भी हुयी थी ऐसी गलती

दोबारा डाले गए ते वोट

उसमें जीता था भाजपा का कंडीडेट

चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत में सभासद के लिए 11 मई को दोबारा मतदान कराया जाएगा। चकिया नगर पंचायत में पुनर्मतदान का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी बैलेट पेपर पर गलत नाम छपने के चलते पुनर्मतदान हो चुका है।

 

 चकिया के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1989-90 में नगर पंचायत के हुए चुनाव के दौरान बैलेट पेपर पर प्रत्याशी का नाम गलत छपने की वजह से चौक वार्ड में पुनर्मतदान की नौबत आई थी। उस समय नगर पंचायत चुनाव में चौक वार्ड में एक प्रत्याशी रामचंद्र का नाम बैलट पेपर पर गलत छप गया था, जिसके कारण पुनर्मतदान हुआ था। इसमें भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा ने 2 मतों से जीत हासिल की थी। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का नाम गलत छपने पर फिर से वोटिंग होने जा रही है। 

 

यहां पर पुनर्मतदान कराने का फैसला जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के परमीशन के बाद किया है। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनीता देवी का नाम मतपत्र पर गलत तरीके से मुन्नी अली अंकित हो गया था, जिसके कारण पुनर्मतदान का निर्देश दिया गया है। नाम संशोधन करके 11 मई को तहसील परिसर में पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र संख्या आठ के 2 बूथों पर फिर से मतदान कराया जाएगा, जिसमें वार्ड संख्या 3 के सभासद पद के 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1350 मतदाता करेंगे।

 यह मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा। रिटर्निंग अफसर सर्वेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं और जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

chandauli samachar

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*