जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के नेवाजगंज में पूर्व विधायक ने बांटे 150 कंबल, जन चौपाल में ग्रामीणों की पीड़ा पहुंचाएंगे मुख्यमंत्री तक

चंदौली के चकिया में पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान ने न केवल 150 जरूरतमंदों को कंबल बांटकर कड़ाके की ठंड से राहत दी, बल्कि जन चौपाल लगाकर विस्थापित ग्रामीणों और बिजली बिल जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया।

 

नेवाजगंज में भव्य कंबल वितरण समारोह

विस्थापित ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान

सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता चौपाल

मुख्यमंत्री तक समस्या पहुंचाने का आश्वासन

चंदौली जिले के चकिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा नेवाजगंज में भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक मानवीय पहल की गई। स्थानीय काली जी मंदिर के प्रांगण में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान पूर्व विधायक और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के स्वतंत्र निदेशक शिवतपस्या पासवान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को ठंड से सुरक्षा प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान लगभग 150 विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए। पूर्व विधायक ने अपने हाथों से कंबल पाकर खिल उठे चेहरों को देख संतोष व्यक्त किया और कहा कि दीन-दुखियों की सेवा ही उनके जीवन का असली संकल्प है।

Shivtapasya Paswan Chandauli News, Blanket Distribution in Chakiya, Jan Chaupal Nevajganj Chandauli,

जन चौपाल के जरिए शासन और जनता के बीच बढ़ी नजदीकी

कंबल वितरण के उपरांत पूर्व विधायक ने उसी प्रांगण में एक जन चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की उन समस्याओं को समझना था जो शासन-प्रशासन के स्तर पर लंबित हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। शिवतपस्या पासवान ने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे पेंशन, राशन कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनप्रतिनिधियों का जनता के बीच जाना प्रशासनिक सक्रियता को बढ़ाता है।

Shivtapasya Paswan Chandauli News, Blanket Distribution in Chakiya, Jan Chaupal Nevajganj Chandauli,

जंगल चुडिया विस्थापन मामले पर कड़ा रुख और मुख्यमंत्री को पत्र

जन चौपाल के दौरान सबसे गंभीर मुद्दा जंगल चुडिया क्षेत्र के ग्रामीणों के विस्थापन का रहा। ग्रामीणों ने शिकायत की कि वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर उन्हें इस कड़ाके की ठंड में बेघर किया जा रहा है। ग्रामीणों की पीड़ा सुनकर पूर्व विधायक ने गहरी संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ठंड के मौसम में किसी को भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर करना अनुचित है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह इस विषय को जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे ताकि विस्थापितों को न्याय मिल सके और इस कार्रवाई पर तत्काल विराम लगे।

बिजली बिल और अन्य स्थानीय समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही

ग्रामीणों ने चौपाल में बिजली बिल के जरूरत से ज्यादा आने, पेयजल संकट और गांव की गलियों के विकास जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया। इन शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक ने मौके से ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर फटकार लगाई और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी अम्बुज मोदनवाल ने की और संचालन प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रशीद अहमद, दीनानाथ मौर्य, और अरविंद सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सेवा कार्य की सराहना की।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*