जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में जबरन वसूली करने वालों की खैर नहीं, पूजा के नाम पर चंदा वसूलने वाले जाएंगे जेल ​​​​​​​

चंदौली जिले में मूर्ति स्थापना व पूजा के नाम अवैध वसूली करते समय एक बार फिर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ताकि सड़क पर वाहन चालकों तथा राहगीरों को रोककर की जा रही थी अवैध वसूली पर लगाम लगाया जा सके।
 

मूर्ति स्थापना व पूजा के नाम अवैध वसूली पर लगाम

एसपी के आदेश के बाद ताबड़तोड़ हो रही है कार्रवाई

 चकिया पुलिस ने 8 लोगों पर की कार्रवाई

परिजनों से कप्तान की अपील- अपने बच्चों को समझाएं

 

चंदौली जिले में मूर्ति स्थापना व पूजा के नाम अवैध वसूली करते समय एक बार फिर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ताकि सड़क पर वाहन चालकों तथा राहगीरों को रोककर की जा रही थी अवैध वसूली पर लगाम लगाया जा सके। सडक पर रस्सी बांधकर रोड पर वसूली करने से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने और अवैध रूप से जबरदस्ती चंदा वसूली करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने जनता से अपील किया कि अपने बच्चों को इस प्रकार के अवैध वसूली जैसे कृत्य में शामिल होने से रोकें और उनको  सकारात्मक व सामाजिक कार्यो में शामिल होने के लिए प्ररित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपके आस-पास इस प्रकार की अवैध व जबरन वसूली हो रही हो तो इसकी सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी पुलिस थाने को दें। ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।


 
जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अनिल यादव अपर पुलिस अधीक्षक तथा सीओ आशुतोष के निर्देशन और थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में दिनांक 20 फरवरी 2024 को उपनिरीक्षक  धर्मेन्द्र शर्मा व कांस्टेबल राहुल कुमार के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान मुरारपुर पहाड़ी के पास सड़क पर रस्सी लगाकर अवैध रूप से वाहनों व लोगों को रोककर चन्दा मांगने वालों पर कार्रवाई की गयी। 


 

उनकी इस तरह की गतिविधि से आने जाने वाले राहगीरों व जनता के व्यक्तियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी और लोगों में क्षोभ व्याप्त था। इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ धारा 290 आईपीसी में कार्यवाही की गयी तथा परिजनो को बुलाकर ऐसा कृत्य दोबारा न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

  • पकड़े गए व्यक्तियों का विवरण 

1.आशीष पुत्र सेचन निवासी ग्राम डोडापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. श्यासुन्दर पुत्र बेचन निवासी ग्राम डोडापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
3. रोहित कुमार पुत्र बेचन राम निवासी डोडापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
4. अजय पुत्र संतोष निवासी ग्राम डोडापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
5. बृजेश कुमार पुत्र लालबिहारी निवासी ग्राम डोडापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
6. सुनिल पुत्र बीरेन्द्र निवासी ग्राम डोडापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 
7. साजू पुत्र स्व0 मुन्नीलाल निवासी ग्राम डोडापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
8. लालू यादव पुत्र स्व0 श्यामनाथ यादव निवासी ग्राम बेल्लारी थाना अदलहाट मिर्जापुर

 

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*