चकिया पुलिस ने दबोचे 10 जुआड़ी, जानिए कौन-कौन गए जेल
जुआरियों के खिलाफ एक्टिव है चकिया पुलिस
एक ही साथ छापा मारकर पकड़े 10 जुआड़ी
ताश के पत्ते व मोटर साइकिल भी सीज
जानिए कौन-कौन है जुए के खेल में शामिल
चंदौली जिले में चकिया थाना पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 34,445 रूपये बरामद किए हैं। साथ ही साथ लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि अब इस तरह के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि कोतवाली चकिया थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान इलाके में जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 34445 (32740/ रु0 नगद मालफड़ व जामा तलाशी के 1705/ रु0 नकद कुल) रूपये की नगदी, 52 ताश के पत्ते, 09 अदद मोबाईल फोन, दो अदद मोटर साईकिल क्रमशः UP67AD5463 व UP67J9678 बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी चकिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिये जिले के कर्मचारियों को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने और अपने अधिकार क्षेत्र में जुआरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था। बीट स्टाफ लगातार क्षेत्र में सक्रिय होकर इस मामले में कार्रवाई की है। इसी बीच कल दिनांक 20 फरवरी को शाम समय करीब 18:50 पर थाना कोतवाली चकिया के एसएचओ अतुल कुमार ने मय फोर्स को शामिल कर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ मुखबिर की प्राप्त सूचना पर नवज्योति कान्वेन्ट स्कूल के पीछे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। अभियुक्तों को जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया गया।
इन सभी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 028/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान
1. जितेन्द्र कुमार पुत्र सूरज निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. सन्तोष कुमार मौर्य पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
3. सच्चेलाल पुत्र पारसनाथ मौर्या निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
4. अमित कुमार पुत्र स्व0 भगवती साव निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
5. अवधेश पुत्र रूपा निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
6. विकास पुत्र रामबली गुप्ता निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
7. गोविन्द कुमार पुत्र स्व0 रामअशीष निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
8. सब्बू पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
9. गौरव पुत्र रामसुधार निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
10. सान्तनु पुत्र सुदामा निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली
- बरामदगी का विवरण ----
1. 32740/ रु0 नगद मालफड़ व जामा तलाशी के 1705/ रु0 नकद कुल – 34445 रु0
2. 52 ताश के पत्ते
3. 09 अदद मोबाईल फोन
4. दो अदद मोटर साईकिल क्रमशः UP67AD5463 व UP67J9678 सीज
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र, अवधेश यादव, बलिराम यादव के साथ कांस्टेबल संजीव कुमार यादव, जलभरत यादव व किशन सरोज शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*