चकिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तीन वारंटी आरोपी घर से दबोचे गए

पुरानी चकिया और मोहम्मदाबाद क्षेत्र के तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सालों से फरार चल रहे थे चोरी और वन अधिनियम के आरोपी
चकिया पुलिस ने दबिश देकर घर के बाहर से पकड़े सभी वारंटी
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे तीन वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के आधार पर की गई, जो संबंधित न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी किया गया था।
आपकों बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित/वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में माननीय न्यायालय से जारी NBW में गिरफ्तारी हेतु चकिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 11 जून 2025 अभियुक्तगण को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्तों की पहचान सुखराम, मुखई और दशमी के रूप में हुई है। सुखराम और मुखई, दोनों निवासी वार्ड नं 02, पुरानी चकिया के हैं, जिनके विरुद्ध वर्ष 2002 में धारा 379/427 भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं तीसरा अभियुक्त दशमी, ग्राम मोहम्मदाबाद का निवासी है, जो 2001 से धारा 26 वन अधिनियम के तहत वांछित था।

इस पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक हरेन्द्र यादव, उप निरीक्षक दयाशंकर पटेल, हेड कांस्टेबल धर्मराज कुमार शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*