जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सुल्तानपुर चोरी कांड के चार आरोपी गिरफ्त में

सुल्तानपुर गांव निवासी रामकेवल गोंड के किराना की दुकान गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित है। 21 अप्रैल की रात 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके सोने घर चले गए थे।
 

तीन सप्ताह पूर्व हुई चोरी की घटना का मामला

चकिया कोतवाली पुलिस पहुंची मामले के तह तक

शीघ्र होगा घटना का खुलासा

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में 21 अप्रैल की रात हुई चोरी के घटना के मामले की तह तक पहुंचने में पुलिस कामयाब हो गई है। माना जा रहा है कि कोतवाली पुलिस मामले का शीघ्र ही खुलासा करेगी।

बताते चलें कि सुल्तानपुर गांव निवासी रामकेवल गोंड के किराना की दुकान गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित है। 21 अप्रैल की रात 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके सोने घर चले गए थे। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर डीप फ्रीजर से 70 लीटर पेप्सी, नमकीन, बिस्किट, सोनपापड़ी, पेड़ा, डब्बा बंद तेल के साथ ही 50 हजार नगद रखे पेटी को उठा ले गए थे।

घटना के दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने जाने के बाद चोरी की बात मालूम होने पर भुफ्तभोगी ने पुलिस चौकी सैदूपुर को लिखित तहरीर दिया था। जिसके तीन सप्ताह के अंदर पुलिस चोरी के मामले में तह तक पहुंचने में कामयाब हो गयी है। सूत्र बताते हैं कि चोरी के मामले में पुलिस चार आरोपितों को गिरफ्तार भी कर चुकी हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस उनसे सारे तथ्य खंगालने में जुटी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*