चकिया पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
करन सोनकर असलहे के साथ अरेस्ट
आर्म्स एक्ट में हुयी कार्रवाई
मिर्जापुर के अदलहाट का रहने वाला है करन
चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से एक जिंदा कारतूस व तमंचा बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली व अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित व वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने अवैध तमंचे के साथ 1 अभियुक्त करन सोनकर उर्फ चमन पुत्र महेन्द्र सोनकर निवासी सकरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर हालपता- चमारीपुर बरहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली को चमारीपुर जाने वाले रास्ते पर बने नहर पुलिया वहद ग्राम बरहुआ के पास से गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी। जिसके आधार पर थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 027/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक गिरीशचन्द्र राय, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, कांस्टेबल रितेश यादव, कांस्टेबल पंकज यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*