चकिया पुलिस ने पकड़ा एक पशु तस्कर, बोलेरो पर लादकर ले जा रहा था जानवर
बोलेरो पिकअप से हो रही है पशु तस्करी
लादकर वध के लिए ले जा रहे मवेशियों को किया बरामद
चकिया में एक पशु तस्कर भी गिरफ्तार
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली पुलिस ने वनभीषमपुर गांव के तिराहा के पास से मंगलवार की रात पिकअप वाहन सहित 7 गोवंश को बरामद किया है। वही एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों के घर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि तस्कर एक बोलेरो पिकअप वाहन से मवेशियों को वध के लिए बंगाल के पण्डुआ नामक स्थान पर भेजने के लिए थाना क्षेत्र के जंगल के रास्ते से होते हुए बिहार प्रांत में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहे हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुऎ वनभीषमपुर गांव के तिराहे के पास नाकेबंदी कर दी। जैसे ही पिकअप वाहन आता दिखाई दिया उसे घेर कर रोक लिया, तलाशी लेने पर उसमें सात राशि गोवंश बरामद किया गया।
इस सम्बन्ध में प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर सुजित कुमार बिंद बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव का निवासी है। जिससे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*