चकिया पुलिस ने दबोचे 2 पशु तस्कर, 8 जानवर भी बरामद
मिर्जापुर व विंध्याचल इलाके से बटोरते हैं जानवर
बिहार होते हुए ले जाते हैं बंगाल
चकिया इलाके के ही रहने वाले हैं दोनों पशु तस्कर
चंदौली पुलिस द्वारा पशुतस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता उस समय मिली है, जब थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा महिन्द्रा बोलेरो पिकप में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 8 गोवंशों को बरामद किया गया है। चकिया पुलिस टीम ने इनको गणेशपुर बंधी के पास से दबोचा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अवैध धंधों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी व बरामदगी की जा रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में दिनांक 25 दिसंबर को थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार प्रजापति को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पशुतस्कर वाहन से पशुओं को लेकर जा रहे है। इस सूचना पर थानाप्रभारी मय टीम द्वारा गणेशपुर बंधी वहदग्राम गणेशपुर पर घेराबंदी करके महिंद्रा बोलेरो पिकप से दो अभियुक्तों को करीब समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान इम्तियाज अली पुत्र गयासुद्दीन निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली और दिलशाद अली उर्फ बबलू पुत्र कासिम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली के रूप में हुयी।
इसके बाद अभियुक्तों से बरामद बोलेरो पिकप की तलाशी से 08 गोवंशीय पशु बरामद किए गए। जिसमें से 1 पशु मृत अवस्था में पाया गया। दोनों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 342/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम 429 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने कहा कि जनपद मिर्जापुर से थानाक्षेत्र के अदलहाट, अहरौरा व विन्ध्याचल क्षेत्र के आस पास के गाँवों से सस्ते दामों मे पशुओं को खरीद कर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के पहाड़ीक्षेत्र के जंगल मे इकट्ठा कर अपने सहयोगियों राजा कुरैशी पुत्र जाकिर कुरैशी व राहुल त्रिगुन उपरोक्त के साथ मिलकर वाहन पर लादकर अधिक दामों मे बेचने हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण:-
1- इम्तियाज अली पुत्र गयासुद्दीन निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 35 वर्ष
2. दिलशाद अली उर्फ बबलू पुत्र कासिम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
इम्तियाज अली
(A) मुकदमा अपराध संख्या 76/21 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली
(B) मुकदमा अपराध संख्या 76/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप नि0अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली
(C) मुकदमा अपराध संख्या 92/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थान चकिया जनपद चन्दौली
(D) मुकदमा अपराध संख्या 65/2019 धारा 323,342,394,427,504,506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
(E) मुकदमा अपराध संख्या 238/2018 धारा 323,325,504 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
(F) मुकदमा अपराध संख्या 10/2018 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
(G) मुकदमा अपराध संख्या 10/2018 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. व 307 भादवि थाना इलिया जनपद चन्दौली
(H) मुकदमा अपराध संख्या 25/2018 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप नि0अधि0 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
(I) मुकदमा अपराध संख्या 342/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. व 429 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
अभियुक्त दिलशाद अली उर्फ बबलू
1. मुकदमा अपराध संख्या 342/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. व 429 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
इनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक अवध बिहारी यादव के साथ हेड कांस्टेबल अनुज यादव, रविन्द्र कुमार, बीर बहादुर , सविनय सिंह , अरूण गिरी , प्रदीप यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*