जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, काफी दिनों से थी पुलिस को इसकी तलाश

चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त चकिया के ही रहने वाले हैं ।
 

चकिया पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

काफी दिनों से थी पुलिस को इसकी तलाश

चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त चकिया के ही रहने वाले हैं । जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी और आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।


बताया जा रहा है कि चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 187/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम से सम्बधित वांछित अभियुक्तगण रामआसरे यादव पुत्र भगवान निवासी टिसहवा थाना चकिया जनपद चंदौली तथा मुन्ना यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामू यादव निवासी ग्राम सदापुर थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया तथा  गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सहित उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामतीर्थ, कांस्टेबल रविंद्र कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*