जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बैग में छिपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा थे साढ़े 8 किलो गांजा, चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

चकिया पुलिस टीम द्वारा बैग में छिपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 8.529  किग्रा0 अवैध गांजा को बरामद करते हुए गांजा की तस्करी करने वाले 2 शातिर तस्करो को वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
 

बैग में छिपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा थे साढ़े 8 किलो गांजा

चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
 

चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा बैग में छिपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 8.529  किग्रा0 अवैध गांजा को बरामद करते हुए गांजा की तस्करी करने वाले 2 शातिर तस्करो को वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
 

बताते चलें कि डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनके द्वारा गठित टीम ने आज वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से अभियुक्तगण  1. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व 2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  को 8.529 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 21/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


घटना कारित करने का तरीका व पूछताछ विवरण-

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व 2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  ने  बताये कि संतोष यादव पुत्र राजाराम यादव उर्फ राजा निवासी ग्राम इसरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली के साथ मिलकर हम लोग बिहार के भालू बुढ़न गाँव से गांजा लाकर पुडिया बनाकर घूम घूमकर इधर के क्षेत्रो मे ऊंचे दामो पर बेचते है जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है जिसे हम लोग आपस मे बराबर-2 बांट लेते है । यह काम हम लोग काफी दिनो से 
 कर रहे है । 


इस दौरान की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक दुर्गादत्त यादव, उप निरीक्षक गिरीशचन्द्र राय, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी, हेड कांस्टेबल अरूण गिरी, कांस्टेबल मुकेश कुमार सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*