जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने 2 गैंगेस्टर को किया गिरफ्तार, चकिया में दर्ज है मुकदमा

थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

वांछित अपराधियों पर एक्शन

गैंगेस्टर के दो अपराधी पकड़कर गए जेल

रजनीकान्त पासवान और प्रमोद प्रजापति हुए अरेस्ट

 

चंदौली जिले में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए अपराधियों में एक मिर्जापुर व दूसरा चंदौली जिले का रहने वाला है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं आपराधियों व वांछित व वारण्टी के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 121/2024 धारा 3(1) उप निरीक्षक एक्ट से सम्बधित वांछित अभियुक्तगण रजनीकान्त पासवान उर्फ पिण्टू पुत्र गोपाल पासवान निवासी ग्राम जफरपुरा थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर  और  प्रमोद प्रजापति पुत्र रामसूरत प्रजापति निवासी ग्राम जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को मुहम्मदाबाद पुल से गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या 121/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चंदौली
2.मुकदमा अपराध संख्या170/23 धारा 457/380/411 भारतीय दंड विधान थाना चकिया जनपद चंदौली

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक परमानन्द त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल नन्दलाल सरोज, कांस्टेबल प्रभात यादव, कांस्टेबल अक्षय प्रसाद सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*