जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिवाली के पहले चकिया पुलिस का जनसंपर्क अभियान, शांति व्यवस्था बनाए रखने की करते रहे अपील

 कोतवाल ने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। लोग निर्भीक होकर अपना कार्य करें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
 

सैदूपुर में पुलिस का जनसंपर्क अभियान

कोतवाल अर्जुन सिंह ने व्यापारियों संग किया भ्रमण

बात करके दिलाया सुरक्षा का भरोसा

चंदौली जिला के के चकिया कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बुधवार को सैदूपुर कस्बे में व्यापारियों संग पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया।

 कोतवाल ने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। लोग निर्भीक होकर अपना कार्य करें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

 jansampark abhiyan

  उन्होंने कस्बे में पैदल गश्त करते हुए दुकानों,पगडंडियों पर अतिक्रमण का निरीक्षण किया। तथा पुलिस-जनता के बीच संवाद बनाए रखने की अपील की। कोतवाल ने कहा कि जनता की सहभागिता से ही अपराध नियंत्रण संभव है, इसलिए किसी भी जानकारी को साझा करने में संकोच न करें।

 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें के निर्देश पर सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फेरी लगाने वालों, ईंट भट्ठा कर्मियों एवं ठेला दुकानदारों का आधार कार्ड द्वारा सत्यापन अभियान चलाया। 

 jansampark abhiyan

चौकी प्रभारी ने बताया कि यह अभियान आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि समाज में विश्वास का वातावरण भी बनाना है। 

इस दौरान पुलिस टीम ने लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी समस्या या आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत चौकी या थाने पर दें। स्थानीय व्यापारियों ने कोतवाल के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता से लोगों में भरोसा बढ़ा है और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का माहौल कायम रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*